बुधवार, 27 मार्च 2013

इस होली में... (Happy Holi)


दोस्तों ! इस साल मैं होली अपने शहर में नहीं मना रहा, इसीलिए आज मैं अपने उन दोस्तों को बहुत याद कर रहा हूँ, जिनके संग हमेशा मैं होली खेला करता था। आज मेरी ये कविता, मेरे उन्हीं दोस्तों के नाम - 



इस होली तुम नहीं हो साथ मेरे
जैसे हमेशा हम हुआ करते थे...

ले हाथों में रंगो-गुलाल
एक दूजे के संग हम फाग खेला करते थे...

वो जो निकलती थी सुबह से हमारी टोली
तो शाम तक बस हम होली खेला करते थे...

पर इस दफा
किस्मत ही शायद
हो गई थोड़ी सी बेवफा...
याद आ रहा है वो सब
जो हम संग किया करते थे...

आज बस एक याद बन के
रह गई है वो दोस्तों की टोली...
अब बस कमरे में हो के बंद
हम यादों में ही खेलते हैं होली...

बस उन्ही दिनों की याद में माही !
लगा के यूँ खुद ही को रंगो - गुलाल
हम रोते हैं
जिन में तुम संग हम
हंसी खुशी खोया करते थे।


- महेश बारमाटे "माही"
26 मार्च 2013

8 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत उम्दा सराहनीय रचना,पर होली में ये उदासी कैसी,,,, ,,
    होली का पर्व आपको शुभ और मंगलमय हो!
    Recent post : होली में.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद धीरेन्द्र जी !

      होली अगर अपनों के साथ मनाई जाये तो खुशी होती है,
      पर इस बार, होली में न तो मेरा कोई अपना था और न ही कोई पराया...

      हटाएं
  2. .बहुत सुन्दर भावनात्मक प्रस्तुति आपको होली की हार्दिक शुभकामनायें होली की शुभकामनायें तभी जब होली ऐसे मनाएं .महिला ब्लोगर्स के लिए एक नयी सौगात आज ही जुड़ें WOMAN ABOUT MAN

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शालिनी जी आपको भी होली की हार्दिक शुभ कामनाएँ :)

      हटाएं
  3. होली के अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शाह नवाज़ जी सबसे पहले आपको भी होली की शुभकामनाएँ... और बहुत दिनों बाद आप मेरे ब्लॉग पे आए उसके लिए शुक्रिया :)

      हटाएं