रोज - रोज,
हजारों लोग,
मिलते हैं मुझको...
कुछ अनजाने से,
कुछ जाने पहचाने से चहरे,
दिखते हैं मुझको...
कुछ से होती है बस मुलाकात,
और कुछ से होती है बस इशारों में बात...
कुछ होते हैं बातों का खज़ाना,
और कुछ का काम होता है बस खाना...
कुछ तो यूँ ही दिमाग खाते हैं,
और कुछ बेवजह ही पास आते हैं...
फिर भी कुछ लोग हमको बहुत पसंद आते हैं,
और कुछ को तो हम भी बहुत तंगाते हैं...
कभी - कभी छोटी - छोटी बातों से बात बन जाती है,
तो कभी इशारों इशारों में ही अपनी धाक जम जाती है...
किसी का सफ़र कट जाता है,
तो किसी की लाइफ (LIFE) बन जाती है...
किसी के लिए तो ये रोज रोज की आवाजाही का सफ़र ही,
उसकी वाइफ (WIFE) बन जाती है...
TRAIN से UP - DOWN का ये सफ़र,
हर रोज यूँ ही चलता रहता है...
और ये दिल किसी हमसफ़र की तलाश में,
यूँ ही मचलता रहता है...
के कभी तो,
किसी रोज,
तुझसे हो ही जाएगी मुलाकात "माही"...
के मैं तो हूँ ज़िन्दगी के सफ़र में चलता,
एक
हर रोज का राही...
इंजी० महेश बारमाटे "माही"
16th Nov. 2011
हजारों लोग,
मिलते हैं मुझको...
कुछ अनजाने से,
कुछ जाने पहचाने से चहरे,
दिखते हैं मुझको...
कुछ से होती है बस मुलाकात,
और कुछ से होती है बस इशारों में बात...
कुछ होते हैं बातों का खज़ाना,
और कुछ का काम होता है बस खाना...
कुछ तो यूँ ही दिमाग खाते हैं,
और कुछ बेवजह ही पास आते हैं...
फिर भी कुछ लोग हमको बहुत पसंद आते हैं,
और कुछ को तो हम भी बहुत तंगाते हैं...
कभी - कभी छोटी - छोटी बातों से बात बन जाती है,
तो कभी इशारों इशारों में ही अपनी धाक जम जाती है...
किसी का सफ़र कट जाता है,
तो किसी की लाइफ (LIFE) बन जाती है...
किसी के लिए तो ये रोज रोज की आवाजाही का सफ़र ही,
उसकी वाइफ (WIFE) बन जाती है...
TRAIN से UP - DOWN का ये सफ़र,
हर रोज यूँ ही चलता रहता है...
और ये दिल किसी हमसफ़र की तलाश में,
यूँ ही मचलता रहता है...
के कभी तो,
किसी रोज,
तुझसे हो ही जाएगी मुलाकात "माही"...
के मैं तो हूँ ज़िन्दगी के सफ़र में चलता,
एक
हर रोज का राही...
इंजी० महेश बारमाटे "माही"
16th Nov. 2011
har roz ka rahi.... bhaut hi behtreen abhivaykti........
जवाब देंहटाएंधन्यवाद सागर जी :)
जवाब देंहटाएंबहुत ही खुबसूरत और कोमल भावो की अभिवयक्ति......
जवाब देंहटाएंachi kavita hain
जवाब देंहटाएंज़िंदगी का दूसरा नाम हे सफर है ...बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति... समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है
जवाब देंहटाएंNice ,
जवाब देंहटाएंबधाई ||
सुषमा जी, अनवर जी, पल्लवी जी और सृजना जी... आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया... :))
जवाब देंहटाएंkya baat hai badiya safar ka tana bana
जवाब देंहटाएंबहुत खूब
जवाब देंहटाएंbahut umda , bahut sunder aur prabhavi prastuti
जवाब देंहटाएं@सखी जी, अंजु जी, और अमरेन्द्र जी : आप सभी को मेरी कविता पसंद आई... जिसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद... :)
जवाब देंहटाएंवाह! बहुत खूबसूरत जज्बात उकेरे हैं आपने.
जवाब देंहटाएंआभार.