आज के Engineering Student की है यही कहानी,
Exams के दो दिन पहले वे उठाते हैं Shivani...
Cigarette के धुंए में उड़ाते हैं वो अपनी जवानी,
पर जो अक्सर पढ़ते हैं सिर्फ Shivani,
Exams में उन्हें आखिर याद आ ही जाती है उनकी नानी...
हर तरह के Latest Fashion को हैं वो अपनाते,
आलसी इतने कि कभी - कभी,
वे अपने ही दोस्त की Assignment Files हैं चुराते...
हर एक Occasion पर Programs हैं वो करते,
और Music के इतने शौक़ीन,
के हमेशा पड़ोशियों की नींद हराम हैं वो करते...
Exams में अक्सर वो एक - दूसरे की शक्ल हैं देखते...
औरों की तो छोड़ो, यहाँ तो Toppers भी नक़ल हैं करते...
पर फिर भी कुछ लोग B. E. Complete कर लेते हैं,
पढ़ कर सिर्फ Shivani...
और Juniors को भी वो देते हैं सलाह,
के Books पढ़ कर क्या करोगे?
पढ़ो सिर्फ Shivani...
सारे Semester वो करते हैं, अपनी ही मनमानी...
यही है आज के (मध्य प्रदेश के) Engineering Students की कहानी...
नमस्कार दोस्तों !
आज मैं आपके सामने मध्य प्रदेश के Engineering Students की कहानी ले कर आया हूँ...
यहाँ Shivani एक Question Bank है, जिससे म. प्र. का हर Engineering Student भलीभांति वाकिफ़ है...
अगर किसी को ये कविता पसंद न आये तो कृपया मुझे क्षमा करें,
मैं तो बस अपने Engineering Student होने का कर्त्तव्य निभा रहा हूँ...
वैसे एक बात और कहना चाहूँगा मैं कि जब मैंने ये कविता लिखी थी,
तब मैं भी एक Engineering Student था, और ये कविता मैंने शिक्षक दिवस के कार्यक्रम हेतु लिखी थी,
पर किन्ही कारणों के फलस्वरुप मैं अपनी ये कृति किसी के सामने पेश ही न कर पाया...
इसी लिए आज मैं इसे अपनी कविताओं के बेशकीमती खजाने से आपके समक्ष ले कर आया हूँ, आशा करता हूँ कि मेरी ये रचना अभी को पसंद आएगी...
और जिसे भी ये कहानी पसंद आये, तो अपने Comments देना न भूलें...
अब कहिये कैसी लगी ये कहानी ?
महेश बारमाटे (माही)
5th Sept. 2007